झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुन जिले में तीसरे दिन भी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के पांच नये मरीज सामने आए है, इनके साथ ही संख्या बढकर 52 तक पहुंच गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह दूतड़ ने बताया कि गुरुवार को उदयपुर वाटी ब्लॉक में पांच नये पॉजिटिव केस सामने आए जिसमे एक उदयपुरवाटी कस्बे से 31 वर्षिय युवक, बागोरा गाँव से दो लोगो में 48 वर्षिय व्यक्ति और 25 वर्षिय युवक, मंडावरा गाँव में दो लोगों में 29 वर्षिय युवक और 31 वर्षिय महिला शामिल है।
इस तरह से एक ही ब्लॉक में पांच मामले अचानक बढ़ गये। अब जांचों का पूरा फोकस रेड जॉन से आने वाले प्रवासी लोगों पर है।
उन्होंने बताया कि जिले लगातार 16 दिन तक कोई नया कोरोना केस नही आने के बाद मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों के आने से पॉजिटिव की संख्या एकाएक 42 से 47 हो गई थी जो गुरुवार को पांच और मामले बढ़ने से 52 तक पहुंच गई।
इसके बाद रेड जॉन से आने वाले प्रवासियों की टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इनके लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था की गई है। जहां पर जांच के बाद नेगेटिव आने पर घर और पॉजिटिव मिलने पर हॉस्पिटल में भेजकर इलाज करने का प्रावधान किया गया है।