इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘कोविड 19’ के 26 नये संक्रमित सामने आने के बाद यहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 945 हो गयी, जबकि एक की मौत दर्ज किए जाने के बाद यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 53 हो गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कल रात हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया गया कि जिले में कोविड 19 संक्रमण की संख्या 923 थी, जो बढ़कर 945 हो गयी है। इसी क्रम में कल यहाँ एक 56 वर्षीय संक्रमित पुरुष की मौत दर्ज की गयी है, जो यहाँ गीता नगर का निवासी बताया जा रहा है।
सीएमएचओ के अनुसार कुल 320 कोविड 19 के सैंपलों को जांचा गया है, जिसमें 26 संक्रमित पाये गए हैं। इंदौर जिले में अब तक चार हजार चार सौ चौदह सैंपलों की जांच की जा चुकी है तथा यहां वर्तमान में 815 संक्रमित उपचाररत हैं। कल 5 रोगियों सहित अब तक 77 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। यहाँ अस्थायी रूप से बनाए गए क्वाॅरेनटाइन सेंटर में 591 रोगी चिकित्सीय निगरानी में हैं।