गांधीनगर। गुजरात में गैर गुजरातियों पर हमले के सिलसिले में अब तक कुल 61 मामले दर्ज कर 533 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने मंगलवार शाम बताया कि इस मामले में कांग्रेस के 20 नेताओं कार्यकर्ताओं के नाम भी सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए सूचना प्रौद्योगिक कानून के तहत भी सात मामले दर्ज कर 20 लोगों को पकड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि गुजरात को बदनाम करने और यहां शांति और विकास को बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। इसमें किसी भी बड़े नेता को भी संलिप्त पाए जाने पर उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
जाडेजा ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस नेताओं और कुछ सामाजिक संगठनों के लोगों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केवल ट्विट कर रहे हैं और कांगेस नेताओं की संलिप्तता पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर भाजपा पर दोषारोपण का निंदनीय प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 72 घंटे में गैर-गुजरातियों पर हमले की कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है। राज्य सरकार का पूरा तंत्र अफवाह पर लगाम कसने तथा ऐसे लोगों को बाहर जाने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।