Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार में प्रथम चरण में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ - Sabguru News
होम Bihar बिहार में प्रथम चरण में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ

बिहार में प्रथम चरण में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ

0
बिहार में प्रथम चरण में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ
55.69 percent voting in first phase in Bihar
55.69 percent voting in first phase in Bihar
55.69 percent voting in first phase in Bihar

पटना। कोरोना काल में देश के पहले बिहार विधानसभा चुनाव में बुधवार को प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीट के लिए हुए संपन्न हुए मतदान में संक्रमण के खतरे के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पिछले चुनाव के 54.75 प्रतिशत के मुकाबले करीब एक प्रतिशत अधिक कुल 55.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को यहां प्रथम चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े उपलब्ध करते हुए बताया कि सोलह जिले के 71 विधानसभा क्षेत्र के 55.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है जबकि वर्ष 2015 में इन सीटों पर हुए मतदान में 54.75 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस तरह इस बार 0.94 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने वोट किया है। उन्होंने बताया कि जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65.83 प्रतिशत जबकि मुंगेर जिले के जमालपुर सीट के लिए सबसे कम 46.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सिंह ने बताया कि बुधवार को संपन्न मतदान में अरवल जिले के अरवल सीट पर 55.67 प्रतिशत एवं कुर्था में 55.49, औरंगाबाद जिले के गोह में 59.73, ओबरा में 55.06, नबीनगर में 57.84, कुटुंबा में 51.76, औरंगाबाद में 53.12 एवं रफीगंज में 55.78, बांका जिले के अमरपुर में 55.24, धौरेया में 60.57, बांका में 62.31, कटोरिया में 60.99 एवं बेलहर में 59.65 तथा भागलपुर जिले के कहलगांव में 61.95 और सुल्तानगंज में 52.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र में 52.73 प्रतिशत, बडहरा में 52.45, आरा में 47.67 प्रतिशत, अगियांव में 52.08, तरारी में 55.35, जगदीशपुर में 54.16 एवं शाहपुर में 49, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में 54.37, बक्सर में 56.27, डुमरांव में 54.79 एवं राजपुर में 56.67, गया जिले के गुरुआ में 62.07, शेरघाटी में 62.75, इमामगंज में 58.64, बाराचट्टी में 60.38, बोधगया में 61.14, गया नगर में 49.49, टेकारी में 59.77, बेलागंज में 61.29, अतरी में 54.80 और वजीरगंज में 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

सिंह ने बताया कि जमुई जिले के सिकंदरा में 52.82 प्रतिशत, जमुई में 61.17, झाझा में 61.30 और चकाई में 65.83, जहानाबाद जिले के जहानाबाद में 53.02, घोसी में 57.53 एवं मखदुमपुर में 56.43, कैमूर जिले के रामगढ़ में 63.80, मोहनिया में 59.52, भभुआ में 63.01 और चैनपुर में 64.39, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 55.89 और लखीसराय में 52.49, मुंगेर जिले के तारापुर में 55, मुंगेर में 48.93 और जमालपुर में 46.39, नवादा जिले के रजौली में 50.10, हिसुआ में 50.22, नवादा में 50.82, गाविंदपुर में 50.44 और वारसलीगंज में 48.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पटना जिले के माेकामा विधानसभा क्षेत्र में 54.03 प्रतिशत, बाढ़ में 53.75, मसौढ़ी में 58.40, पालीगंज में 54.82 और बिक्रम में 58.66, रोहतास जिले के चेनारी में 56.98, सासाराम में 50.45, करगहर में 59.45, दिनारा में 56.35, नाेखा में 50.88, डेहरी में 52.57, काराकाट में 52.10 तथा शेखपुरा जिले के शेखपुर सीट पर 56.22 और बरबीघा में 52.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में इस बार तीन चरण में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

गौरतलब है कि प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है उनमें मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंद प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी प्रमुख हैं।