जालोर। कर्नाटक के मैंगलोर से राजस्थान के 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी आज सुबह जालौर पहुंची। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह विशेष रेलगाड़ी सुबह आठ बजे जालोर रेलवे स्टेशन पहुंची। जिसमें जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर सहित आस-पास के जिलों के 550 प्रवासी श्रमिक अपने घरों के लिए आए। इसके बाद यह गाड़ी जोधपुर के लिए रवाना हो गई। जिसमें जोधपुर जिले के श्रमिक भी आए।
मारवाड़ की धरती पर पैर रखते ही प्रवासियों के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी एवं प्रसन्नता नजर आई। जालोर कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार तथा उपखंड अधिकारी एवं इन्सीडेन्ट कमांडर चंपालाल नागर के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं एडवाईजरी का पालन करते हुए श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बसों द्वारा शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम ले जाया गया।
स्टेडियम में सर्वप्रथम प्रवासी श्रमिकों को सोडियम हाइड्रोक्लोरोक्वीन स्प्रे से सेनेटाइज करने के पश्चात् स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न काउंटरों पर श्रमिकों का पंजीयन करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनको अल्पाहार, भोजन व पानी की बोतलें देकर विभिन्न मार्गों से श्रमिकों को रोडवेज बसों के माध्यम से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा