अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में गुरूनानक जयन्ती के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर आज शोभायात्रा निकाली गई।गंज गुरूद्वारा से सिख समाज ने श्री गुरूनानक सभा के तत्वावधान में परम्परागत तरीके से निकाली गई इस शोभायात्रा में महिलाएं पानी का छिड़काव के साथ झाड़ुओं से सड़क साफ करते हुए चल रही थीं।
उसके पीछे पीले वस्त्रों में तलवार थामें बच्चे एवं युवा पंच प्यारे के रूप में आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके बाद पालकी में गुरूगंथ साहब की सवारी आदर, श्रद्धा और धार्मिक आस्था के साथ ले जाई जा रही थी।
यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई आजाद पार्क पहुंची जहां विशेष दीवान सजाया गया और रागी जत्थे शब्द कीर्तन किया गया। शोभायात्रा का रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद बड़ी शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न गुरूद्वारों से होती हुई शाम को गंज गुरूद्वारे पर सम्पन्न होगी। आतिशबाजी भी की जााएगी।
श्रीगुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पुष्कर सहित अजमेर के सभी गुरूद्वारों को विशेष रोशनी से सजाया गया है। मालूम हो कि गुरु नानक देव जब विश्व भ्रमण पर निकले थे तो उनका अजमेर दरगाह शरीफ और पुष्कर भी आना हुआ था।