जयपुर। राजस्थान के लिए शुक्रवार का दिन हाहाकारी रहा, यहां एक ही दिन में कोरोना पोजिटिव के कुल 98 और नए मामले सामने आए हैं जिससे पोजिटिव की संख्या बढ़कर 561 पर पहुंच गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि रात को जारी रिपोर्ट में 41 और लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई। इनमें 38 जयपुर के रामगंज क्षेत्र में पाए गए हैं। ये सभी घर घर सर्वे के बाद लिए गए सैम्पल में पोजिटिव पाए गए। एक कोटा में पोजिटिव पाया गया है। यह पूर्व पोजिटिव का नजदीकी है। एक दौसा में भी पोजिटिव मिला है। यह पोजिटिव प्रभावित क्षेत्र का है, उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उधर, जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में एक और पोजिटिव पाया गया है। यह पहले से पोजिटिव का नजदीकी है।
चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में छह, बांसवाड़ा में 24, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 20, चूरु में 11, दौसा में सात, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 221, जैसलमेर के पोकरण में 27, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 43, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक, कोटा में 19, झालावाड़ में 12 और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि अब तक 22 हजार 349 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 561 पोजिटिव, 20 हजार 698 निगेटिव पाए गए हैं जबकि 1090 की रिपोर्ट आनी हैं।