काबुल। अफगानिस्तान में सरकारी सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान 572 आतंकवादियों काे मार गिराया और 309 अन्य को घायल कर दिया। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने रविवार को यह जानकारी दी।
अमान ने ट्वीट कर कहा कि नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिया, पक्तिका, कंधार, उरुजगन, हेरात, फराह, जवज्जान, सर-ए पोल, फरयाब, हेलमंद, निमरूज, ताखर, कुंदुज, बदख्शां और कपिसा प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान अफगानिस्तान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बल (एएनडीएसएफ) के अभियानों में 572 आतंकवादी मारे गये और 309 अन्य घायल हो गए। अमान ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि ये सभी आतंकवादी तालिबान से संबद्ध थे या इनका ताल्लुक किसी और संगठन से था।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की वापसी के बीच आतंकवादी हमले तेज हो गए हैं। इस दौरान एएनडीएसएफ और तालिबानी आतंकवादियों के बीच संघर्ष भी बढ़ा हैं।
तालिबान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत निमरूज और उत्तरी प्रांत जवज्जान पर कब्जा कर लिया है। निमरूज की राजधानी जरंज वर्ष 2016 के बाद पहला ऐसा प्रांतीय केंद्र बन गई है, जिस पर तालिबान ने कब्जा किया है।