Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
5Paisa Smallcase Technology - 5पैसा ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्मॉलकेस टेक्नॉलॉजी पेश की - Sabguru News
होम Business 5पैसा ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्मॉलकेस टेक्नॉलॉजी पेश की

5पैसा ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्मॉलकेस टेक्नॉलॉजी पेश की

0
5पैसा ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्मॉलकेस टेक्नॉलॉजी पेश की
5Paisa Smallcase Technology
5Paisa Smallcase Technology
5Paisa Smallcase Technology

भारत के सबसे किफायती डिस्काउंट ब्रोकर, 5पैसा.कॉम ने आज स्मॉलकेस टेक्नॉलॉजीज़ के साथ अपनी साझेदारी प्रारंभ करने की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को कम खर्च के निवेश उत्पाद उपलब्ध कराना है। 5पैसा.कॉम मोबाईल स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के पास 20 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं, जो किसी भी डिस्काउंट स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के लिए सर्वाधिक है।

स्मॉल केसेस स्टॉक एवं एक्सचेंज ट्रेड फंड्स (ईटीएफ) का बास्केट है, जो निवेशकों को शून्य व्यय अनुपात के साथ पोर्टफोलियो एक्पोज़र प्राप्त करने में मदद करता है। चूंकि अंतर्निहित सिक्योरिटीज़ निवेशकों के डिमैट खाते में रखी होती हैं, इसलिए उन्हें अपने निवेशों में पूर्ण नियंत्रण एवं पारदर्शिता मिलती है।

इस साझेदारी द्वारा 5पैसा के ग्राहक थीम्स, विचारों एवं कार्ययोजनाओं- जैसे जीएसटी, स्मार्ट सिटीज़, निवेश की कार्ययोजनाएं, सेक्टर ट्रैकर्स, स्मार्ट बीटा मॉडल्स के आधार पर स्मॉलकेस में निवेश कर सकेंगे। 5पैसा रिसर्च टीम ने स्टॉक्स के अपने खुद के स्मॉलकेस भी बनाए, जो साल 2019 के लिए उनके सर्वोच्च पिक हैं और इनमें मजबूत फंडामेंटल एवं अर्निंग मूमेंटम हैं।

लॉन्च के बारे में प्रकर्श गगदानी, सीईओ, 5पैसा ने कहा, ‘‘स्मॉलकेस हमारी शोध प्रस्तुतियों में नई पेशकश हैं। हमें खुशी है कि पहली बार के निवेशक अब अपने पोर्टफोलियो का निर्माण करने के लिए स्मॉलकेस का फायदा ले सकते हैं।’’

स्मॉलकेस टेक्नॉलॉजीज़ के को-फाउंडर एवं सीईओ, वसंत कामथ ने कहा, ‘‘5पैसा भारत में सबसे तेजी से बढ़ती ब्रोकरेज फर्मों में से एक है, जिसका मजबूत केंद्रण उत्पाद की प्रस्तुतियों एवं टेक्नॉलॉजी पर है। हम उत्साहित हैं कि 5पैसा पर हमारे पास स्मॉलकेस हैं और हम इन्हें ज्यादा सहज एवं किफायती बनाएंगे, ताकि नए निवेशक शुरुआत कर सकें।’’

5पैसा के बारे में
5पैसा भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है। यह कंपनी टेक्नॉलॉजी संचालित समाधान प्रदान करती है, ताकि ग्राहक कम खर्च में निवेश कर सकें। कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी और इसका मुख्यालय ठाणे में है।