Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
5th Day Box Office Collection of 2.0, Hindi version Joins the 100 Crore club at the domestic box office-100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म 2.0 - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म 2.0

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म 2.0

0
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म 2.0

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को देशभर में लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन ने मुख्य भूमिका निभायी है।

फ़िल्म ‘2.0’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने चार दिनों के वीकेंड के बाद 97.25 करोड़ की कमाई की थी। वीकेंड के बाद फ़िल्म ने पहले सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के साथ फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर गई।

सोमवार को फ़िल्म के 11 करोड़ से 13 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान है। इसके साथ 2.0 का 5 दिनों का कलेक्शन करीब 110 करोड़ हो गया है।

इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में 2.0 ,12 वीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस वर्ष 100 करोड़ रुपये की कमायी करने वाली अन्य फिल्मों में पद्मावत ,सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड,बागी 2, राजी, रेस 3, संजू, गोल्ड, स्त्री, बधाई हो और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शामिल है।

2.0 साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी।

फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।