Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सबके दिल में बसने वाले नेता थे सांवरलाल जाट : भागीरथ चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सबके दिल में बसने वाले नेता थे सांवरलाल जाट : भागीरथ चौधरी

सबके दिल में बसने वाले नेता थे सांवरलाल जाट : भागीरथ चौधरी

0
सबके दिल में बसने वाले नेता थे सांवरलाल जाट : भागीरथ चौधरी

भिनाय। सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सांवरलाल जाट 36 कौम और हर वर्ग के दिल मे बसने वाले नेता थे। वे मंगलवार को स्वर्गीय जाट की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

चोधरी ने कहा कि स्वर्गीय जाट किसान कौम के भले के लिए ही जन्म थे और अंतिम समय में भी किसानों की समस्याओं को उठाते हुए प्राण त्यागे। चौधरी ने स्वर्गीय जाट को युग पुरुष की संज्ञा दी।

इस मौके पर सीसीबी चेयरमैन मदनगोपाल चौधरी ने कहा कि किसान नेता स्वर्गीय जाट ने आमजन को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रूपए की राशि स्वीकृत कर गांव ढाणी तक बीसलपुर योजना पहुंचाई व किसानों की जरूरत के अनुरूप तालाब और एनीकट बनवाए।

आरेलपी महासचिव जगदीश लाम्बा ने बड़े भाई की यादों को सभा के माध्यम से गिनाया। भूमि विकास बैंक चेयरमैन चेतन चौधरी ने स्वर्गीय जाट को अजमेर जिले का रखवाला बताया। भाजपा अजमेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि जाट के निधन के बाद पूरे जिले में एक नेता के रूप में खालीपन नजर आ रहा है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता।

अजमेर के पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह उर्फ लाला बना ने कहा कि स्वर्गीय जाट हैंडपंप व टंकी वाले बाबा थे। उन्होंने गांव गांव ढाणी में हैंडपंप, उच्च जलाशय व भूतल जलाशय बनाकर ग्रामीणों की बीसलपुर से प्यास बुझाई।

सभा को सम्बोधित करते हुए जाट के ज्येष्ठ पुत्र व भाजपा नेता कैलाश लाम्बा ने कहा पूरा परिवार उनकी कमी की भरपाई तो नहीं कर सकता लेकिन उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार मिलेगा।

सभा को पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम प्रधान सम्पतराज लोढा, होनहार सिंह, राजेंद्र विनायका, बच्छराज जाट, जसराज चौधरी, सुभाष वर्मा, दाऊ राम शर्मा, हंसराज गुर्जर, रमेश रावत, महेश मेहरा, हीरा सिंह रावत, अशोक सिंह रावत, महेंद्र चौधरी, ताराचंद रावत, सुरेन्द्र सिंह शिखरानी, बालचंद्र लोढा सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।

अंत में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर सेवा करने का भरोसा दिलाते हुए श्रद्धांजलि सभा में पधारे सभी नेता व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व सभी नेताओं ने जाट की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

सांसद ने 10 लाख की घोषणा की

अजमेर संसद भागीरथ चौधरी ने कार्यकर्ताओं की मांग पर सभा स्थल वाले स्टेज पर बड़ा स्टेज बनाने के लिए सांसद कोष से 10 लाख रुपए स्वीकृत करने की मांग की जिसपर चौधरी ने मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंच से ही 10 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा कर दी। घोषणा पर कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर चौधरी का आभार प्रकट किया।

ये थे मौजूद श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता रणजीत रहलानी, घीसालाल पटेल, तुलसीराम, कैलाश गुर्जर, आशीष सांड, रामदयाल जाट, संजय लोढा, नारायण जोशी, हीरालाल बफ़ेडिया, सरपंच हरिराम चौधरी, गणपत ग्वाला, फूलसिंह राठौड़, रघुनाथ गुर्जर, जीवराज जाट, कल्याण मल जांगिड़, शिवराज वैष्णव, पन्नालाल गेना, ज्ञानसिंह रावत, धनराज जाटोलिया, सत्यनारायण चौधरी, नेमीचंद शर्मा, रामलाल मास्टर, रामसुख पत्रकार, शम्भू मास्टर, अमरचंद मेघवाल, रामदेव गुर्जर न्यारा, भंवरलाल डूंगा, सत्यनारायण डूंगा, डॉ रोडू भीचर, भंवरलाल भड़ाना, पप्पू प्रजापत, जितेंद्र सिंह रावत, पुखराज जांगिड़, नारायण जोशी, गुलाब शर्मा, उमराव सिंह, रणजीत सिंह, बालूराम शर्मा, छीतर आचार्य, बालचंद्र जांगिड़, रंगलाल जाट, गोविंद प्रजापत, कानसिंह रावत, शैतान सिंह रावत, कैलाश जाट, मुकेश लाम्बा, शिवराज गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान-श्रद्धाजंलि सभा में भाजपा के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम के तहत भूतपूर्व सैनिक चांदसिंह गोहिल, फतेह सिंह, वीरसिंह व रामकिशन का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इससे पूर्व शहीदो को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।