Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एशेज सीरीज को 2-2 की बराबरी से होना पड़ा मजबूर, स्मिथ के 774 रन नहीं दिला सके जीत - Sabguru News
होम Breaking एशेज सीरीज को 2-2 की बराबरी से होना पड़ा मजबूर, स्मिथ के 774 रन नहीं दिला सके जीत

एशेज सीरीज को 2-2 की बराबरी से होना पड़ा मजबूर, स्मिथ के 774 रन नहीं दिला सके जीत

0
एशेज सीरीज को 2-2 की बराबरी से होना पड़ा मजबूर, स्मिथ के 774 रन नहीं दिला सके जीत
5th test england beats australia by 135 runs-to-2 2 equal ashes series
5th test england beats australia by 135 runs-to-2 2 equal ashes series
5th test england beats australia by 135 runs-to-2 2 equal ashes series

स्पोर्ट्स डेस्क इंग्लैंड ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ एशेज सीरीज (2019) 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। 5वें टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 294 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 223 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 329 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों लक्ष्य का दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 77 ओवर में 263 रन पर आल आउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने 4-4 विकेट लीये। जबकि दो विकेट कप्तान जो रूट के नाम रहे। पहली पारी में 6 विकेट झटकने वाले जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्मिथ पहली बार चूके
आपको जानकारी में बता दें, पांचवे टेस्ट की दूसरी पारी में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ पहली बार 23 रन बनाकर आउट हुए। वह पहली बार अर्धशतक लगाने से पहले ही आउट हो गए। उन्होंने सीरीज में 7 पारियों में 774 रन बनाये।