माॅस्को । इंडोनेशिया के बाेगोरवातू द्वीप से 65 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गयी।
यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र जमीन से 16.8 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र का हिस्सा है जहां टेक्टॉनिक प्लेटें काफी सक्रिय रहती हैं और आम तौर पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।