बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इससे अब तक 1.41 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,41,26,035 हो गई है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,01,820 लोगों ने जान गंवाई है।
विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 36,76,942 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,39,748 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 20,46,328 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 77,851 लोगों की मौत हो चुकी है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,77,864 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 10,38,716 थी। अब तक कुल 6,77,630 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 26,828 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 3,73,007 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,64,215 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,228 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचवें नम्बर पर पहुंच गया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,45,537 हो गई तथा 12,799 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,37,594 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4804 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मैक्सिको में कोरोना से अब तक 3,31,298 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,310 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,28,846 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8445 है।
ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,95,631 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,358 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,71,606 हो गई है और 13,979 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,60,255 है जबकि 28,420 लोगों की मौत हो चुकी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,61,917 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5522 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,48,416 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2447 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,44,216 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,042 लोगों की मौत हुई है।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,18,717 हो गई है और 5475 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,11,943 हैं और 30,155 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,02,426 लोग संक्रमित हुए हैं और 9091 लोगों की मौत हुई है।
बांग्लादेश में 2,02,066 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2581 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से नीदरलैंड में 6155, बेल्जियम में 9800, कनाडा में 8891, स्वीडन में 5619, इक्वाडोर में 5250, मिस्र में 4188, इंडोनेशिया में 4016, इराक में 3691, स्विट्जरलैंड में 1969, रोमानिया में 2009, अर्जेंटीना में 2204, बोलीविया में 2049, आयरलैंड में 1753 और पुर्तगाल में 1684 लोगों की मौत हो चुकी है।