देहरादून । उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)संवर्ग के छह और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)संवर्ग के कुल पांच अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने बुधवार को बताया कि आईएएस भूपाल कुमार मनराल से निदेशक शहरी बिकास का पद वापस लेकर उनके स्थान पर चंद्रेश कुमार को यह दायित्व दिया गया है। आनन्द स्वरूप को अपर सचिव कार्मिक का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है। जबकि सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून के पद से मयूर गोयल का उधम सिंह नगर मुख्य विकास अधिकारी के रूप में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें अब अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
अभी तक अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात मयूर दीक्षित को उधम सिंह नगर इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल के पद पर तैनात अभिषेक रोहिल्ला को देहरादून का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य के पांच पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है।