वाशिंगटन। अमरीका के इलिनोइस में धूल भरी आंधी के कारण राजमार्ग पर छह लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। राज्य पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है।
विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में लगभग 30 वाणिज्यिक मोटर वाहन और 40 से 60 यात्री कारें शामिल थीं। जिनमें दुर्घटना के बाद आग लग गई और वाहन नष्ट गए। रिपोर्टो के अनुसार छह लोगों की मौत भी हुई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुर्घटनाओं का कारण अत्यधिक तेज हवाओं के कारण राजमार्ग पर धूल मिट्टी उड़ने से शून्य दृश्यता है। दुर्घटनाओं में 30 से अधिक लोगों को मामूली से लेकर गंभीर चोटों के साथ अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की उम्र दो साल से लेकर 80 साल के बीच है। ये दुर्घटनाएं सोमवार सुबह इलिनोइस के फार्मर्सविले में राजमार्ग के दो मील के दायरे में हुईं।