Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कर्जमाफी : पूनियां बोले, राहुल गांधी की 10 तक की गिनती कब होगी पूरी - Sabguru News
होम Headlines कर्जमाफी : पूनियां बोले, राहुल गांधी की 10 तक की गिनती कब होगी पूरी

कर्जमाफी : पूनियां बोले, राहुल गांधी की 10 तक की गिनती कब होगी पूरी

0
कर्जमाफी : पूनियां बोले, राहुल गांधी की 10 तक की गिनती कब होगी पूरी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कुप्रबंधन और कुशासन से जनता के त्रस्त, भर्तियां एवं कर्जमाफी सहित जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के 60 लाख किसान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दस तक की गिनती से कर्ज माफ होने का आज भी इंतजार कर रहे हैं।

डा पूनियां जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के तीसरे चरण के तहत जयपुर जिले के चाकसू विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कुप्रबंधन और कुशासन से जनता त्रस्त हो गई है। राज्य के युवा भर्तियां पूरी नहीं होने से आक्रोशित एवं निराश हैं, किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं, अपराध बेलगाम हो रहे हैं, प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है, कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश में लूट और झूठ का खेल चल रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान, बेरोजगार, व्यापारी, मजदूर, आमजन सभी सरकार के कुप्रबंधन से त्रस्त हैं। राजस्थान के 60 लाख किसान आज भी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की 10 तक की गिनती से कर्ज माफ होने का इंतजार कर रहे हैं।

पूनिया ने कहा कि छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है, पहले भी निकाय और पंचायत चुनावों में जनता ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी।

उन्होंने कहा कि देश में 50 साल से अधिक समय तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन देश में सुशासन और विकास के काम भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में हो रहे हैं। मोदी ने वैचारिक व बुनियादी मुद्दों का समाधान कर देश का विश्व में स्वाभिमान बढ़ाया है। श्री मोदी ने भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त एवं अनुच्छेद 370 को निस्तारित कर देश की जनता के सपनों को पूरा किया है।