Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान के पशुपालन विभाग में छह सौ नए पदों को मंजूरी - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान के पशुपालन विभाग में छह सौ नए पदों को मंजूरी

राजस्थान के पशुपालन विभाग में छह सौ नए पदों को मंजूरी

0
राजस्थान के पशुपालन विभाग में छह सौ नए पदों को मंजूरी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पशुपालन विभाग में 600 नए पद सृजन को मंजूरी प्रदान की है। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश की पशु चिकित्सा को मजबूती देने के उद्धेश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की बजट घोषणा की थी।

बजट घोषणा क्रियान्वित के तहत सरकार ने 300 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही, पशुधन सहायक और जलधारी के 600 नए पदों को भी मंजूरी दी है। नए पदों में 300 पद पशुधन सहायक और 300 पद जलधारी के शामिल है।

पशु चिकित्सा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत बीवीएससी एंड़ एएच में इंटर्न कर रहे छात्रों की स्टाइफंड राशि में बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की है। अब छात्रों को 3 हजार 500 के स्थान पर 14 हजार रूपए प्रतिमाह की दर से यह भत्ता दिया जाएगा।

पशुपालन मंत्री ने बताया कि भत्ता राशि बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर स्थित प्रदेश की एकमात्र राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में स्नातक छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के रूप में सिर्फ तीन हजार पांच सौ रुपए प्रतिमाह मिलते थे।