अजमेर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए आज हुए चैथे एवं अंतिम चरण के मतदान में अजमेर जिले की दो पंचायत समितियों किशनगढ़ व अरांई में कुल मतदान 61.40 प्रतिशत रहा। यह मतदान पिछले तीन चरणों की अपेक्षा सर्वाधिक रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि किशनगढ़ के 19 वार्डों की 33 ग्राम पंचायतों के लिए 184 मतदान केंद्रों पर कुल 60.06 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अरांई पंचायत समिति की 17 वार्डों की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 112 मतदान केंद्रों पर कुल 63.99 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह आज दोनों पंचायत समितियों का मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 61.40 रहा। मतदान पूरी तरह निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्व कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना के साथ संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले की कुल ग्यारह पंचायत समितियों के लिए हुए मतदान में पहले चरण में 59.73 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 58.65 प्रतिशत, तृतीय चरण में 53.95 प्रतिशत तथा आज चैथे चरण में 61.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन चारों चरणों के बाद अब आगामी आठ दिसंबर को सभी पंचायत समितियों की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।