चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने नवगठित चरखी दादरी जिले और पुलिस जिला हांसी के लिए पुलिस विभाग में 638 नये पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की है जिसमें से 73 पद आउटसोर्सिंग नीति के तहत भरे जाएंगे।
राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि चरखी दादरी के लिए स्वीकृत पदों पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक का एक-एक पद, पुलिस उपाधीक्षक के दो, डीडीए का एक पद, निरीक्षक -एक, सहायक निरीक्षक-14, सहायक उप-निरीक्षक-33, प्रधान सिपाही 90 पद, सिपाही के 325, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक और चतुर्थ श्रेणी के 65 पद मंजूर किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस जिला हांसी के लिए 104 पद मंजूर किये गये हैं तथा इनमें पुलिस उपाधीक्षक का एक, निरीक्षक के दो, उप-निरीक्षक के छह, सहायक उप-निरीक्षक के 10, हैड कांस्टेबल के 15, सिपाही के 60, फार्मासिस्ट के दो और चतुर्थ श्रेणी के आठ पद मंजूर किये गये हैं।
वित्त मंत्री ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्सिंग के तहत भरे जाएंगे तथा सभी 638 पद भरने से सरकारी खजाने पर सालाना लगभग 28 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा।