अजमेर। मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में चल रही 63वीं राजस्थान राज्य एवं अन्तर जिला जूनियर, यूथ व सीनियर पुरुष एवं महिला टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन लीगकम नॉक आउट मुकाबलों में गुरुवार को ग्रप लीग के प्रथम तीन राउंड के मुकाबले खेले गए। इसके परिणाम निम्न प्रकार रहे।
पुरुष टीम स्पर्धा
अजमेर ने पाली को 3—0 तथा बीकानेर को 3—0 से हराया।
जयपुर ने टोंक को 3—0 तथा नागौर को 3—0 से हराया।
चूरू ने जालौर को 3—1 व भीलवाडा को 3—0 से हराया।
जोधपुर ने अलवर को 3—0 तथा उदयपुर को 3—0 से हराया।
गंगानगर ने उदयपुर को 3—0 तथा अलवर को 3—2 से हराया।
महिला टीम स्पर्धा
अजमेर ने नागौरको 3—0 से हराया।
भीलवाडा ने पाली को 3—0 से हराया।
कोटा ने गंगानगर को 3—0 तथा जोधपुर ने भी गंगानगर को 3—0 से हराया।
बाडमेर ने नागौर को 3—0 से हराया।
जूनियर बालक टीम स्पर्धा
अजमेर ने उदयपुर को 3—0 तथा उदयपुर ने भीलवाडा को 3—0 से हराया।
जोधपुर ने सिरोही को 3—0 तथा टोंक को 3—0 से, गंगानगर ने सिरोही को 3—0 तथा टोंक को 3—0 से हराया।
जयपुर ने बाडमेर को 3—0 तथा पाली को 3—0 से हराया।
कोटा ने अलवर को 3—2 से हराया तथा चूरू ने चित्तोड को 3—0 तथा अलवर को 3—1 से हराया।
जूनियर बालिका टीम स्पर्धा
भीलवाडा ने पाली को 3—0 से व अजमेर ने भी पाली को हराया।
चूरू ने अलवर को 3—0 तथा गंगानगर ने भी अलवर को 3—0 से हराया।
जयपुर ने नागौर को 3—1 से तथा कोटा ने भी नागौर को 3—0 से हराया।
जोधपुर ने बीकानेर को 3—1 से हराया।
चीफ रेफरी अतुल दुबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह के सत्र में टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल मुकाबले तथा दूसरे सत्र में फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु गुप्ता तथा पूर्व अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी सतवंत सिंह हुड्डा होंगे।