अजमेर। अजमेर के मुूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में आयोजित 63वीं राजस्थान राज्य एवं अन्र्तजिला जूनियर, यूथ व सीनियर पुरूष एवं महिला टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को विधिवत समापन हुआ। फाइनल में विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किए गए।
बालिका टीम स्पर्धा
पहले सेमी फाईनल में कोटा ने अजमेर को 3-1 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने जोधपुर को 3-1 से हराया।
फाइनल में कोटा ने जयपुर को 3-2 से हराया। कोटा की झील तोषनीवाल ने जयपुर की अपेक्षा शर्मा को 3-0 तथा जयपुर की नन्दनी नागौरी ने कोटा की प्रियाशी प्रजापति को 3-0 से तथा डबल्स में कोटा की प्रियांशी प्रजापति और झील तोषनीवाल ने जयपुर की नन्दनी नागौरी और अपेक्षा शर्मा को 3-0 से तथा नन्दनी नागौरी ने झील तोषनीवाल को 3-0 से हराया। फाइनल मुकाबले मे कोटा की प्रियाक्षी प्रजापती ने जयपुर की अपेक्षा शर्मा को 3-1 से हराया।
बालक टीम स्पर्धा
पहले सेमीफाइनल में जयपुर ने अजमेर को 3-1 से हराया। दूसरे सेमी फाईनल में जोधपुर ने कोटा को 3-0 से हराया।
फाइनल में जयपुर ने जोधपुर से हराया। जयपुर के ध्र्रुव गुप्ता ने आदित्य जोधपुर को 3-1 से हराया पर दूसरे एकल में आर्यमन जोधपुर ने जयपुर के मोदित मेहन्दीरत्ता को 3-2 से तथा डबल्स में धु्रव गुप्ता व दक्ष जैन जयपुर ने जोधपुर के आर्यमन व आदित्य को 3-2 से हरा कर मैच स्कोर 2.1 कर दिया।
रिवर्स सिंगल्स में जोधपुर के आर्यमन ने जयपुर के ध्रुव गुप्ता को 3-1 से हराकर टाई दो दो से बराबर कर दी परन्तु अंतिम एकल मुकाबले में मोदित जयपुर ने आदित्य जोधपुर को 3-0 से हरा कर वर्ष 2018 के विजेता होने का गौरव जयपुर को दिलवा दिया।
महिला टीम स्पर्धा
पहले सेमीफाइनल में अजमेर ने जयपुर को 3-0 से हराया। दूसरे सेमी फाईनल में चूरू ने जोधपुर को 3-0 से हराया। महिला वर्ग का फाइनल भी अत्यंत रोचक रहा अजमेर की मनीषा ने चुरू की पारुल सिंह को 3.1 से हराकर बढ़त बनाई पर अजमेर की निकिता दूसरे एकल में अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी चूरू की प्रियंका पारिक से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हार गईं।
तीसरे एकल में अजमेर की राधिका ने चूरू की सारिका को 3-0 से हराकर अजमेर को फिर से बढ़त दिलाई पर चौथे एकल में प्रियंका ने अपना विजयी क्रम जारी रखते ही अजमेर की मनीषा को 3-0 से हराकर मुकाबला फिर से बराबरी पर ला दिया अंतिम और निर्णायक एकल में निकिता ने अनुभव का फायदा उठाते हुए चूरू की पारुल को सीधे 3-0 से हराकर अजमेर को फिर से 2018 की चमचमती ट्रॉफी उठाने का हक दिलवा दिया।
पुरूष टीम स्पर्धा
पहले सेमीफाइनल में अजमेर ने चूरू को 3-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने जोधपुर को 3-1 से हराया। आज का दिन जैसे बना ही नेल बाईटिंग एंडिंग के लिए था, अन्य तीन फाइनल्स के समान पुरुष टीम स्पर्धा का फाइनल भी पूरे पांच मैच तक गया।
पहले एकल में अजमेर के पंकज को जयपुर के आसिफ से 3.0 से मात मिली पर दूसरे एकल में अजमेर के अनुक्रम ने जयपुर के विवेक पर 3-1 से जीत दर्ज कर स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरे एकल में अजमेर के युवा खिलाड़ी शुभम का मुकाबला जयपुर के अनुभवी गुरप्रीत से हुआ जिसमें पांचवे गेम में शुभम ने 3-2 से जीत दर्ज कर अजमेर को लीड दिलाई।
लेकिन चौथे एकल में पंकज फिर से इस बार विवेक से हार बैठा अंतिम एकल में अनुक्रम ने आसिफ को आसानी से 3-0 से हराकर अजमेर पुरुषो के लिए जीत का वरण किया। देर शाम तक चले फाइनल मुकाबल इतने रोचक रहे की पारितोषिक वितरण से पहले मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम अजमेर हिमान्शु गुप्ता, भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी तेजस्वी राणा, विशिष्ट अतिथि अजमेर के ही पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सतवंत सिंह हुड्डा दम साधे बैठे प्लेयर्स के कौशल को देखते रह गए।
पुरुस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईएएस हनीफ मुहम्मद ने की। धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन तकनीकी समिति के चेयरमैन अनिल दुबे धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ अतुल दुबे ने किया।