अजमेर। 63वीं राज्य स्तरीय कैडेट व सब जूनियर बालक एवं बालिका टेबिल टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। विजेता खिलाडियों को पारितोषिक समाज सेवी विजय गुप्ता और खान विभाग के प्रमुख सचिव नरेश गोयल ने प्रदान किए।
रेफरी अतुल दुबे ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ के चीफ एडवाइजर व राजस्थान के सचिव धनराज चौधरी, संयुक्त सचिव जेपी भट्ट, तथा कमल मोहन उपस्थित थे। प्रतियोगिता आयोजन सचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि कोटा, बाडमेर, भीलवाडा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, भरतपुर, सीकर व अजमेर के करीब 200 प्रतिभागियों ने लगभग 26000 रुपए की ईनामी राशि वाली प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।
राजस्थान टेबिल टेनिस संघ की तकनीकी समिति के चैयरमेन अनिल दूबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद खिलाडियों द्वारा उपार्जित व पूर्व प्रतियोगिताओं से समायोजित अंकों के आधार पर राष्ट्रीय कैडेट, सब जूनियरव इंटर स्टेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बालिका वर्ग : विजेता समाइरा शर्मा, उपविजेता जयश्री पारिक, तृतीय स्थान पर इशिता जैन और आध्या शर्मा।
कैडेट बालक वर्ग : विजेता लक्ष तोषनीवाल, उपविजेता देवांश गोयल, तृतीय स्थान पर नैतिक बामल व प्रियांश भाटी।
सब जूनियर बालिका वर्ग : विजेता प्रियांशी प्रजापति, उपविजेता अन्या सिन्हा, तृतीय स्थान पर आद्या सिन्हा व झील तोषनीवाल
सब जूनियर बालक वर्ग : विजेता ध्रुव गुप्ता, उपविजेता दक्ष जैन, तृतीय स्थान पर चिराग मित्तल व सुमित पुनिया।