Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
650 people died in Congo due to ebola , WHO declared, 'International Health Emergency' - Sabguru News
होम Health इबोला से कांगो में 650 लोगों की मौत, W.H.O. ने घोषित कि ‘इंटरनैशनल हेल्थ इमर्जेंसी’

इबोला से कांगो में 650 लोगों की मौत, W.H.O. ने घोषित कि ‘इंटरनैशनल हेल्थ इमर्जेंसी’

0
इबोला से कांगो में 650 लोगों की मौत, W.H.O. ने घोषित कि ‘इंटरनैशनल हेल्थ इमर्जेंसी’
Health workers dressed in Ebola protective suits carry a coffin with the body of Congolese woman Kahambu Tulirwaho, who died of Ebola, as it is transported for a burial from the Ebola treatment centre in Butembo, in the Democratic Republic of Congo, March 28, 2019.Picture taken March 28, 2019.REUTERS/Baz Ratner
इबोला के फैलने से कांगो में 650 लोगों की मौत, डब्लूएचओ ने घोषित किया 'इंटरनैशनल हेल्थ इमर्जेंसी'
इबोला के फैलने से कांगो में 650 लोगों की मौत, डब्लूएचओ ने घोषित किया ‘इंटरनैशनल हेल्थ इमर्जेंसी’

कांगो | विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एदहनॉम घेब्रेयीसस ने बुधवार को कांगो में इबोला वायरस के प्रकोप की बात कहते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। हाल फिलहाल में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों में करीब 650 लोगों के इस वायरस से मारे जाने की जानकारी दी गई है। वहीं हर दिन इससे संबंधित 12 नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसमे सबसे ज्यादा खराब स्थिति कांगो शहर की है।