नई दिल्ली | 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है फीचर फिल्मों को 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिए गए । साल 2018 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों में से आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंद फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
इस फिल्म आयुष्मान के साथ, राधिका आप्टे और तब्बू लीड रोल में थे। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के ‘घूमर’ गाने को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। इस गाने को ज्योति ने कोरियोग्राफ किया था।
वहीं बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड भी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को मिला है। बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड अरिजीत सिंह को मिला है। बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड इस बार दो एक्टर्स को मिला है। आयुष्मान खुराना और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक‘ के लीड एक्टर विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।