Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में पोजिटिव का आंकड़ा 300 के पार, प्रदेश में संख्या बढकर 700 - Sabguru News
होम Breaking जयपुर में पोजिटिव का आंकड़ा 300 के पार, प्रदेश में संख्या बढकर 700

जयपुर में पोजिटिव का आंकड़ा 300 के पार, प्रदेश में संख्या बढकर 700

0
जयपुर में पोजिटिव का आंकड़ा 300 के पार, प्रदेश में संख्या बढकर 700
More than ten thousand corona patients become healthy in Rajasthan
678 people coronavirus infected in rajasthan
678 people coronavirus infected in rajasthan

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना पोजिटिव के 139 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 700 पर पहुंच गए है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अकेले जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है। यहां आज 80 और पोजिटिव मिले। रामगंज क्षेत्र में घर घर जांच के बाद रात नौ बजे तक कुल 80 और पोजिटिव पाए गए। इनमें ज्यादातर रामगंज के हैं। सी स्कीम में एक बुजुर्ग पोजिटिव पाया गया है। बुजुर्ग को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी यात्रा और सम्पर्क की जानकारी नहीं मिली है।

टोंक में दो और पोजिटिव आए जो पहले से पोजिटिव के नजदीकी हैं। झालावाड़ा में दो और पोजिटिव मिले। ये भी इंदौर से लौटे थे। एक अलवर में भी पोजिटिव पाया गया है। उसका अभी विवरण नहीं मिला है।

उधर, एसएमएस अस्पताल में सूरजपोल क्षेत्र के एक 62 वर्षीय व्यक्ति की 10 अप्रेल को मौत हो गई। वह ह्रदय रोग से पीड़ित था। आज उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 37, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 26, चूरु में 11, दौसा में आठ, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 301, जैसलमेर के पोकरण में 28, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 43, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 47, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक, कोटा में 33, झालावाड़ में 14 और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाए गए हैं।

अजमेर : स्वास्थ्यकर्मी के साथ अभद्रता करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के अजमेर शहर में एक होम आईसोलेट मरीज की जांच करने गई नर्स के साथ मरीज की महिला परिजन द्वारा अभद्रता करने के बाद आज उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में मदारपुरा गांव निवासी एक महिला को होम आईसोलेट किया गया था जिसकी जांच करने पहुंची नर्सिंग कर्मचारी एलिजाबेथ डेविड के साथ मरीज की परिजन पूजा ने स्वयं को नर्स बताते हुए स्वयं इलाज करने की बात कहते हुए अभद्रता की।

पीड़िता द्वारा इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने पर प्रभारी अधिकारी ने पूजा के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया।