Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 694 मामले, कुल मौतें 15 - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 694 मामले, कुल मौतें 15

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 694 मामले, कुल मौतें 15

0
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 694 मामले, कुल मौतें 15
694 cases of coronavirus and 15 deaths in India
694 cases of coronavirus and 15 deaths in India
694 cases of coronavirus and 15 deaths in India

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के 43 नये मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है।

कोरोना वायरस के कुल पाजिटिव मामलों की संख्या देश भर में 694 हो गई हैं जिनमें 647 भारतीय नागरिक तथा 47 विदेशी हैं।

देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक-एक, गुजरात और महाराष्ट्र में तीन-तीन, कर्नाटक में दो लोगों की मौत हो गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कोरोना महामारी की ताजा स्थिति के बारे में कहा कि सरकार का ध्यान कोरोना वायरस मरीजों के बेहतर इलाज, विदेशों से आए मरीजों के क्वारंटीन का पूरी तरह पालन कराने और इनके संपर्क में आए लोगों की निगरानी करना है तथा इसके बेहतर नतीजे भी दिखने शुरू हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आग्रह पर विभिन्न राज्यों ने कोरोना वायरस समर्पित अस्पतालों को बनाने का काम शुरू कर दिया है और अब तक कोरोना वायरस के उपचार के लिए 17 राज्यों में अस्पतालों का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाना बहुत अच्छा कदम साबित हो सकता है और अगर लॉकडाउन के दौरान इसका पूरी तरह पालन कर लिया जाता है जो इस बीमारी के विषाणु के प्रसार की चेन को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

अग्रवाल ने कहा कि हालांकि कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इनका रुझान देखा जाए तो इसमें कमी महसूस की जा सकती है और इसकी रफ्तार को देखते हुए थोड़ा संतोषजनक कहा जा सकता है लेकिन हम इससे निपटने के लिए कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की जो घोषणा की है उसका हम सभी को पालन करना होगा और यह व्यक्ति से लेकर समाज की जिम्मेदारी है और इस हालत में किसी एक नागरिक की गलती सबके लिए काफी गंभीर हो सकती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के उस ट्वीट को गलत बताया कि जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस की बीमारी मक्खियों द्वारा भी फैलती है।

आम जनता को आश्वस्त करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और सामाजिक दूरी बनाकर इस वायरस के प्रसार की चेन को शत-प्रतिशत तोड़ा जा सकता है।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला वास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवा उत्पादन, आपूर्ति और उनके वितरण को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है और आज कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की पूरी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का एक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहा है और इसमें गृह मंत्रालय के अलावा नागर विमानन मंत्रालय, उपभोक्ता मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के शीर्ष अधिकारी लगातार मामलों पर नजर रखे हुए हैं। राज्यों को इस बात के निर्देश भी दिए गए हैं कि उनके यहां जो भी प्रवासी श्रमिक इस दौरान रुके हुए हैं, उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान करने की दिशा में तत्काल कारगर कदम उठाए जाएं। सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने अपने यहां हेल्पलाइन को अधिसूचित कर दिया है और पूर्वोतर राज्यों में आवश्यक वस्तुओं और दवाओं के भेजे जाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों संबंधी आंकड़े इस प्रकार हैं।

राज्य भारतीय मरीज विदेशी मरीज ठीक हुए मौत
अंडमान-निकोबार……….1 ………..0 ……………0 ………..0
आंध्र प्रदेश……………..11……………………….0………………………1………………… .0
बिहार……………………6……………………..0……………………… 0………………… 1
छत्तीसगढ़ …………….6……………………….0……………………..0………………..0
दिल्ली………………….35……………………..1………………………6………………….1
गोवा…………….. 3…………….. 0…………….. 0…………….. 0
गुजरात…………………42……………………….1…………………….0…………………3
हरियाणा………………..16……………………..14…………………..11………………0
हिमाचल प्रदेश…………3………………………0………………………..0…………………1
कर्नाटक……………….55……………………..0………………………..3……………….2
केरल………………….110……………………..8……………………….6………………….0
मध्य प्रदेश……………20………………………0………………………0………………..1
महाराष्ट्र………………121…………………….3……………………..1………………….3
मणिपुऱ ……………..1…………………………….0…………………….0………………….0
मिजोरम……………..1…………………………….0………………………0……………..0
ओडिशा…………………2……………………….0……………………….0………………….0
पुड्डुचेरी…………………..1………………………0………………………0………………..0
पंजाब……………………33………………………0………………………0…………………1
राजस्थान……………….39………………………2……………………..3…………………0
तमिलनाडु………………20………………………6……………………..1…………………1
तेलंगाना…………………34……………………10……………………..1…………………0
चंडीगढ़ ………………..7……………………..0………………………..0……………………0
जम्मू-कश्मीर…………..13……………………..0……………………….1……………………0
लद्दाख…………………..13……………………..0………………………0……………………0
उत्तर प्रदेश……………..40……………………1…………………………11………………..0
उत्तराखंड………………..4……………………..1………………………..0…………………..0
पश्चिम बंगाल…………..10…………………….0…………………………0…………………..1
कुल……………………..647………………….47………………………45………………….15