अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1306वें बलिदान दिवस पर आठ दिवसीय कार्यकम्र आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को रसोई बैंक्विट हॉल में आयोजित बैठक में समारोह की रूपरेखा तय की गई तथा प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया।
9 जून शाम 5 बजे से सिन्ध का नारी शौर्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा, रंग रंगीलो कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता 15 जून को सुबह 8 बजे से होगी, 16 जून को शाम 6 बजे आयोजित समारोह में छठा राष्ट्रीय महाराजा दाहरसेन सम्मान स्वरूप 51 हजार का नगद पुरूस्कार तथा सम्मान पत्र दिया जाएगा।
इस मौके पर पुष्पांजलि, हिंगलाज माता की पूजा अर्चना, देशभक्ति आधारित मुख्य कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसी तरह रंगभरो प्रतियोगिता व भारतीय इतिहास संकलन समिति की ओर से प्रश्नोतरी, समर कैम्पों व सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में हो रही प्रतियोगिताओं के तीन तीन विजेताओं को भी मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में समारोह समिति के कंवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, नवीन सोगाणी निरंजन शर्मा, वेदप्रकाश जोशी, सुरेश शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी विनीत लोहिया, हरीश झामनाणी, अलका रानी, राणी बसराणी, भैरू गुर्जर, खेमचंद नारवाणी, महेश टेकचंदाणी, हरि चंदनाणी, केजे ज्ञानी, गोविन्द जैनाणी, दिलीप भूराणी, उत्तम गुरभक्षाणी, वासुदेव सोनी, महेश टेकचंदानी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।