लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए डा0 राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना के तहत अनुदान के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में सात करोड़ 15 लाख 60 हजार रूपये स्वीकृत किए है।
लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत नलकूप निर्माण में ड्रिलिंग, एसेम्बली, सबमर्सिबल पम्प, पम्प हाउस, हौदी इत्यादि कार्य कराने के लिए अनुदान दिया जाता है। सामूहिक नलकूप योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति कृषक बाहुल्य समूह के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि तथा सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त कृषक बाहुल्य के लिए 2 करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। सिंचाई विभाग के अनुसार डा0 राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसान बाहुल्य समूह के नलकूप निर्माण जिसमें ड्रिलिंग, एसेम्बली, सबमर्सिबल पम्प, पम्प हाउस, हौदी आदि बनवाने की वास्तविक लागत अधिकतम 4.02 लाख रुपये जल वितरण प्रणाली हेतु एचडीपीई पाइप सिंचाई सिस्टम के लिये वास्तविक लागत अधिकतम 0.30 लाख रुपये तथा ऊर्जीकरण के लिए विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित 0.68 लाख रुपये प्रति नलकूप अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो, का अनुदान पृथक-पृथक देय है। यह धनराशि नलकूप के छिद्रण होने के बाद जलकूप के ऊर्जीकरण के लिए समूह के नाम सहित उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को उपलब्ध करायी जा रही है।
इसी प्रकार सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह को उपरोक्त कार्यो के लिए वास्तविक लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम 3.015 लाख रुपये, जल वितरण प्रणाली हेतु एचडीपीई पाइप सिंचाई सिस्टम के लिये वास्तविक लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम 0.225 लाख रुपये तथा ऊर्जीकरण हेतु विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित प्रति नलकूप राशि अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो, का अनुदान पृथक-पृथक देय है। सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्पेशल कम्पोनेन्ट योजनान्तर्गत 500 लाख रुपये तथा सामान्य योजनान्तर्गत 215.60 लाख रुपये कुल बजट प्राविधान 715.60 लाख रुपये के निर्धारित लक्ष्य 155 नलकूप निर्माण के सापेक्ष जनवरी, 2018 तक 283.98 लाख रुपये व्यय करते हुये 70 नलकूप का निर्माण पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस योजना में 715.60 लाख रुपये का ही बजट प्राविधान किया गया है।