मॉनसून खत्म होने जा रहा है, लेकिन कई राज्यों में यह अभी भी कहर बरपा रहा है। जी हाँ, महाराष्ट्र में अभी भी बारिश का कहर जारी है। यहां लगातार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक पानी ही पानी भर गया है। वहीं पुणे शाहाकार नगर में बारिश से एक दीवार ढह गई। दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई।
वहीं भारी बारिश के चलते पुणे जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
खबरों के अनुसार, भारी बारिश से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए, जिससे गाड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गईं। हालात को देखते हुए पुणे के कलेक्टर ने पुणे शहर के अलावा पुरंदर, बारामती, भोर और हवेली तहसील में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी है