शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में बीती रात पर्यटकों की जीप खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल बताए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश आपातकालीन संचालन केंद्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला कुल्लू के बंजार में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर जलोरी जोत के पास घियागी के समीप एक टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने की सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 घायल हैं। यह हादसा रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर हुआ। सभी सवार उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले थे।
हादसे के समय 17 पर्यटक दिल्ली के मजनूं टिल्ला से टेंपो ट्रैवलर बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। हादसे में गाड़ी के परखचे उड़ गए। चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष घायल हो गए। घायलों की चीखें सुनकर आसपास के मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उनको खाई से निकालकर अपने वाहनों में बंजार अस्पताल ले आए।
घायलों की हालत को देखते हुए उनको कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि बंजार के घियागी के पास एक ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने संज्ञान लेते हुए मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खुला रखने के आदेश दिए हैं। छह मील के पास मार्ग बंद हो गया था। घायलों को नेरचैक मेडिकल कालेज लाने में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री ने मार्ग खुला रखने के आदेश दिए हैं।