विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में आज एक बालक बोरवेल में गिर गया, जिसको निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में 7 वर्ष का लोकेश ग्राम बंदीपुर के गिरने की सूचना मिली। इसके बाद घटना स्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बच्चे को सुरक्षित निकालने की दिशा में 25 फीट खुदाई के साथ ही ऑक्सीजन सप्ताई जारी है।
पुलिस, होमगार्ड सहित स्वास्थ्य महकमा भी बचाव कार्य में लगा हुआ है। कलेक्टर भार्गव घटना स्थल पर रहकर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। बोरवेल में बालक को लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही है और कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल बालक की गतिविधि ठीक है।
बचाव कार्य में जेसीबी, पोकलेन, डंपर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन और मशीनरी लगी हुई है। मौके पर वाहनों के डीजल, बिजली आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। शाम 6 बजे तक 25 फीट तक गहरी खुदाई की जा चुकी है। डाक्टर का दल भी बच्चे की सतत निगरानी कर रहा है। बच्चे के अचानक बोरवेल में गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।