आबूरोड। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के आदिवासी बहुल भाखर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निचलागढ में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह वनवासी अंदाज में मनाया गया।
एक से बढक एक प्रस्तुतियां
सामारोह में मौजूद हर शख्स की आंखें मंच पर अपलक झपके टिकीं रहीं। सांस्कृतिक रंग में रंगा विद्यालय उल्लास और उमंग की हिलोरें ले रहा था। बीच बीच में वक्ताओं के संग्रामी भाषण संविधान की यादें ताजा कर रहे थे।
ग्रामवासियों से अटा स्कूल परिसर
गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए सुबह से ही ग्रामीणों का आना शुरू हो गया। इस दौरान कई भामाशाहों ने विद्यालय के विकास में भागीदारी के लिए नकद राशि देने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
ये थे समारोह के अतिथि
इससे पहले पूर्व सरपंच सरमी बाई गरासिया व पूर्व उपसरपंच नरसा राम सोलंकी ने प्रधानाचार्य गणेश कुमार वामणिया के साथ मंच पर नियत समय पर ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
अभिभावक व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
गणतंत्र दिवस पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में भरोसा दिलाया कि वे शिक्षा के इस मंदिर की जरूरत पूरी करने को हमेशा तत्पर रहेंगे। शिक्षकों ने भी कहा कि वे स्कूल के शैक्षणिक परिणाम को उत्तरोतर बेहतर बनाएंगे।