Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
70th republic day celebration at patel maidan in ajmer-चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

0
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

अजमेर। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान ने पढ़कर सुनाया वहीं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं तथा कार्य करने वाले 95 जनों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता सैनानियों का किया अभिनन्दन

गणतंत्र दिवस समारोह में चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. शर्मा ने जिले के स्वतंत्रता सैनानियों ईसर सिंह बेदी तथा शोभाराम गहरवार एवं सैनानियों के परिजनों कटोरी देवी, रामकली, जानकी टी. गोकलानी का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

हाड़ी रानी महिला बाटालियन की प्लाटून रही परैड में प्रथम

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परैड में 10 प्लाटूनों ने भाग लिया। परैड के परैड कमांडर राजस्थान पुलिस के उप अधीक्षक  विजय कुमार सांखला थे। इनमें से प्लाटून कमांडर उर्मिला राज के नेतृत्व में हाड़ी रानी महिला बटालियन प्रथम, उप निरीक्षक आशाराम के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा उप निरीक्षक महावीर चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस प्लाटून पुरूष तृतीय स्थान पर रही।

राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून ने उप निरीक्षक ममता शर्मा, होमगार्ड पुलिस प्लाटून कमांडर बलवीर सिंह, होमगार्ड महिला प्लाटून ने प्लाटून कमांडर धरमीचंद, एनसीसी आर्मी विंग ने सीनियर अंडर ऑफिसर  कैलाश चौयल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने लोकेश, हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने भावना परियार, राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने मौहम्मद शहनवाज, गुरूकुल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने जय तंवर तथा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली ने तानिया भारद्वाज के नेतृत्व में परैड की।

गुरूकुल स्कूल का बैण्ड रहा प्रथम

समारोह के दौरान आयोजित बैण्ड वादन में खूशबू धनेरिया के नेतृत्व में गुरूकुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का बैण्ड प्रथम, हर्षा सोनी के नेतृत्व में हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का बैंड द्वितीय, निखिल के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा। राजस्थान पुलिस बैण्ड अशोक कुमार, सेंट स्टीफन का बैण्ड ओजस्वी चतुर्वेदी, सेंट पॉल का बैण्ड देवेन्द्र तथा द्रोपदी देवी सांवरमल स्कूल का बैण्ड कशीश के द्वारा निर्देशित किया गया।

अजमेर विकास प्राधिकरण की झांकी रही अव्वल

समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण की झांकी प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की द्वितीय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तृतीय स्थान पर रही।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्रोपदी देवी सांवरमल, सेंट स्टीफन तथा ईस्ट पोइंट विद्यालयों के लगभग 260 छात्राओं द्वारा श्रृंख्लावत लोक गीताें की धुनों पर सामुहिक नृत्य किया।

लोक नृत्य का संयोजन राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय ने किया। इसमें सक्रिय भूमिका रीनू माथुर, शारदा देवड़ा, अमिता अग्रवाल, मीना वर्मा एवं रेणु की रही। इस सामूहिक लोक नृत्य का आकर्षण कच्छी घोड़ी की घूडदौड़ तथा दोहरी त्रीचक्री संरचना रही। समारोह में शिक्षा विभाग के 22 विद्यालयों के 650 विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने काफी सराहा।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना, पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी, कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त केके शर्मा, निदेशक आयुर्वेद स्नेहलता पंवार, जिला पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।