Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
71 percent increase in income tax return for assessment year 2018-19 - आंकलन वर्ष 2018-19 के लिये आयकर रिटर्न में 71 फीसदी बढ़ोतरी - Sabguru News
होम Business आंकलन वर्ष 2018-19 के लिये आयकर रिटर्न में 71 फीसदी बढ़ोतरी

आंकलन वर्ष 2018-19 के लिये आयकर रिटर्न में 71 फीसदी बढ़ोतरी

0
आंकलन वर्ष 2018-19 के लिये आयकर रिटर्न में 71 फीसदी बढ़ोतरी
71 percent increase in income tax return for assessment year 2018-19
71 percent increase in income tax return for assessment year 2018-19
71 percent increase in income tax return for assessment year 2018-19

नयी दिल्ली । आंकलन वर्ष 2018-19 के लिये 31 अगस्त तक भरे गये आयकर रिटर्न की संख्या में 70.86 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है, 31 अगस्त 2017 तक कुल 3.17 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये जबकि इस साल 31 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 5.42 करोड़ हो गयी।

वर्ष 2018-19 के लिये आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढाकर 31 अगस्त की गयी थी। अंतिम दिन करीब 34.95 लाख रिटर्न भरे गये। आयकर रिटर्न भरने की संख्या में सबसे अधिक इजाफा वेतनभोगी कर्मचारियों की श्रेणी यानी आईटीआर-1 और 2 में दर्ज की गयी है। 31 अगस्त तक करीब 54 फीसदी अधिक यानी कुल 3.37 करोड़ वेतनभोगी करदाताओं ने आयकर रिटर्न भरा जबकि गत साल 31 अगस्त तक यह संख्या 2.19 करोड़ रही थी।

अनुमानित आयकर का लाभ उठाने वाले करदाताओं ने भी इस अवधि में रिकार्ड संख्या में आयकर रिटर्न भरा। ऐसे करदाताओं द्वारा भरे गये आयकर रिटर्न की संख्या 31 अगस्त 2018 तक 681.69 प्रतिशत बढ़कर 1.17 करोड़ हो गयी जबकि 31 अगस्त 2017 तक मात्र 14. 93लाख रिटर्न भरे गये थे।

आयकर विभाग के मुताबिक नोटबंदी, करदाताओं को दी गयी बेहतर जानकारी और जुर्माना राशि में बढोतरी किये जाने से आयकर रिटर्न की संख्या में इतनी बढोतरी हुई है।