क्विटो इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में जारी प्रदर्शनों में कम से कम 450 लोग घायल हो गए हैं। गृह मंत्री मारिया पाला राेमा ने यह जानकारी दी है।
राेमा ने पत्रकारों को बताया कि इन झड़पों में 86 पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन झड़पों में किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन पुलिस हिरासत में लोगों की संख्या बढ़कर 714 हो गई है।
ये झड़पें इस माह के शुरू में हुई थी जब राष्ट्रपति लेनिन माेरिनो ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से सहायता के मद्देनजर देश में आर्थिक सुधारों को शुरू किया था।
इन प्रदर्शनों में पहले परिवहन क्षेत्र की कंपनियों ने हिस्सा लिया था लेकिन बाद में अन्य संगठन भी इसमें शामिल हो गए।
माेरिनो ने आपातकाल की घोषणा भी कर दी और सरकार का मुख्यालय राजधानी क्विटो से गुआयाक्विल ले गए हैं ।