जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह ध्वजारोहण कर धूमधाम से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया।
इस अवसर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने प्रदेश कार्यालय में झण्डारोहण किया तथा गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके डाॅ. पूनिया ने कहा कि यह स्वतन्त्र भारत में हमारे महान लोकतन्त्र की स्थापना का महापर्व है और 26 जनवरी, 1950 को स्वतन्त्र भारत में लोकतान्त्रिक संविधान देश में लागू हुआ।
इस अवसर पर जयपुर स्थित बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने झण्डारोहण किया। प्रदेश कार्यालय में इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, मंत्री मुकेश दाधीच, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता, संजय जैन, शैलेन्द्र भार्गव, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी तथा कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।