Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सूडान की राजधानी खार्तूम में हवाई हमला, 17 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Breaking सूडान की राजधानी खार्तूम में हवाई हमला, 17 लोगों की मौत

सूडान की राजधानी खार्तूम में हवाई हमला, 17 लोगों की मौत

0
सूडान की राजधानी खार्तूम में हवाई हमला, 17 लोगों की मौत

खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम के दक्षिणी हिस्से में हुए हवाई हमले में पांच बच्चों सहित कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने फेसबुक पर बयान में कहा कि खार्तूम के दक्षिणी हिस्से में स्थित अल-यरमौक और मेयो इलाके हवाई हमले की चपेट में आ गए… शुरुआती अनुमानों के अनुसार पांच बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित 17 लोगों की मौत हुई और 25 घर नष्ट हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि खार्तूम के दक्षिणी क्षेत्रों में सूडानी की वायु सेना द्वारा बमबारी की गई, जबकि रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने विमानभेदी तोपों से जवाब दिया। इस बीच, आरएसएफ ने घोषणा की कि उसने सूडानी सेना के मिग विमान को मार गिराया है।

आरएसएफ ने एक बयान में कहा कि सेना के युद्धक विमानों ने खार्तूम के दक्षिण में स्थित मायो, अल-यरमौक और मंडेला इलाकों के कई रिहायशी क्षेत्रों में हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हुए। सूडान की सेना ने सेना के एक सैन्य विमान को मार गिराने के आरएसएफ के दावे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

सूडानी डॉक्टर्स यूनियन के नवीनतम अपडेट के अनुसार 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष देख जा रहा है, जिसमें 958 लोग मारे गए हैं और 4,746 अन्य घायल हुए हैं।