अजमेर। लायंस क्लब अजमेर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में वैशाली नगर मानसरोवर स्थित लायंस भवन में आयोजित निःशुल्क अस्थि रोग चिकित्सा शिविर में 72 मरीजों ने लाभ उठाया।
ट्रस्ट अध्यक्ष लायन रमाकांत बाल्दी ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रांजल पीपाड़ा ने सेवाएं दीं। शिविर संयोजक लायन अशोक जैन ने बताया कि शिविर में आए मरीजों ने घुटना, कुल्हा, कंधा, जोइंट्स, शरीर के किसी भी अंदरूनी हिस्से में चोट, स्पाइन सर्जरी व हड्डी संबंधित रोगों के लिए परामर्श प्राप्त किया।
शिविर संबंधित सभी जांचें उपलब्ध कराई गई तथा युवराज एवं सुमित्रा डांगी ने फिजियोथेरैपी की सुविधाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर प्रांतीय विशेष सचिव एमजेफ लायन राजेन्द्र गांधी, क्षेत्रीय अध्यक्ष आरपी शर्मा, रामकिशोर गर्ग, सचिव लायन हंसराज अग्रवाल, आभा गांधी, लायन सुनील मूंदड़ा, लायन सतीश भटनागर, कमलेश ईनाणी, नरपत भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे। ट्रस्ट सचिव लायन जेके जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।