नई दिल्ली। देश में सोमवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 53 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 42.55 लाख के पार पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह रही कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.54 फीसदी पहुंच गयी है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज 56,155 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 42,58,717 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा हुआ। देश में 55,085 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढकर 33,02,382 हो गयी है। इसी अवधि में 685 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 72 हजार के पार 72,372 पहुंच गयी है।
संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर 62,77,994 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,88,924 लोगों की इससे जान जा चुकी है।
विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41,37,521 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,26,650 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। आज 1,939 मरीज कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 8,83,375 हो गयी।
देश में सक्रिय मामले 20.69 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.54 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.70 फीसदी है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.23 प्रतिशत से बढकर आज 77.54 फीसदी पर पहुंच गयी।
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 8,368 नये मामले सामने आने और इस दौरान 10,055 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मरीजाें की संख्या में कमी आई और सक्रिय मामले 97,932 हो गए। राज्य में अब तक 4487 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि रोग मुक्त लोगों की संख्या चार लाख को पार कर 4,04,074 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5773 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख को पार कर 4,04,324 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 97,001 है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 6534 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,00,770 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में आज 7897 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना संक्रमण और मौत के मामले मेें देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामले 51,212 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 7929 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 4,10,116 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में आज 5930 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 62,144 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3976 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,05,731 मरीज ठीक हुए हैं।
तेलंगाना में आज कोरोना के 1802 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,771 हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 31,635 हो गए हैं और अब तक 895 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,10,241 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3077 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,83,865 हो गयी लेकिन इस दौरान 3,021 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,216 रह गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 3,620 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,57,029 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,861 नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 27,885 हो गये हैं और 609 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 99,398 हो गयी है।
केरल में आज कोरोना के 1648 नये मामले सामने आने और 2246 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले घटकर 22,067 हो गये। राज्य में अब तक 360 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 66,997 हो गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले घटकर 16,120 हो गए हैं। राज्य में अब तक 761 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,32,145 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय 16,416 हैं तथा 3,121 लोगों की मौत हुई है और 86,134 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,640 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 47,020 हो गयी है जबकि अब तक 1,923 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 2110 नये मामले सामने आये हैं। पंजाब में अब तक 65,583 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में 2077 नये मामले सामने आए और राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,93,526 पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4599 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 2411 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,68,384 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1589, राजस्थान में 1151, जम्मू-कश्मीर में 801, हरियाणा में 829, झारखंड में 469, असम में 370, छत्तीसगढ़ में 380, उत्तराखंड में 341, पुड्डुचेरी में 325, गोवा में 245, त्रिपुरा में 149, चंडीगढ़ में 74, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 50, हिमाचल प्रदेश में 55, लद्दाख में 35, मणिपुर में 38, नागालैंड में आठ, मेघालय में 16, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।