वाशिंगटन। अमरीका में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार देश में इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 73 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
यूनिवर्सिटी के अनुसार अमरीका में अबतक 73,039 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 12,23,468 लोग संक्रमित हो गए है जो विश्व में सबसे अधिक है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 189,910 हो गई है।
कोविड-19 से ग्रसित 64 बच्चे अस्पताल में भर्ती
अमरीका के न्यू यॉक प्रांत में 46 बच्चों में कोविड-19 से जैसे लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले कर्मचारियों को परामर्श जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसे लक्षणों से ग्रसित 64 बच्चों को न्यूयार्क सहित राज्यभर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. हॉवर्ड जुकर ने कहा कि शुक्र है कि कोविड-19 से ग्रसित बच्चों में से अधिकतर में इसके हल्के लक्षण नजर आए हैं, लेकिन कुछ बच्चों में यह गंभीर हो सकता है।
यह भी पढें
सभी मुख्यमंत्रियों को कोरोना वायरस को हराने के लिए एक राय बनानी होगी
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से पार
इंदौर में कोविड 19 से 1699 संक्रमित, 83 मौत
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों पर WHO ने जताई चिंता
अमरीका में कोरोना से वायरस 73 हजार से अधिक लोगों की मौत
कोरोना से विश्व भर में 37.27 लाख संक्रमित, 2.62 लाख लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत