Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वतंत्रता दिवस : स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को बांटे लड्डू - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्वतंत्रता दिवस : स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को बांटे लड्डू

स्वतंत्रता दिवस : स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को बांटे लड्डू

0
स्वतंत्रता दिवस : स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को बांटे लड्डू

अजमेर। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के जयपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप स्वास्तिक मोटर्स पर गुरुवार को 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेल्स मैनेजर अजमेर एरिया अजय सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।

पेट्रोल पंप के पार्टनर राजेश अंबानी ने इस खुशी के मौके पर आने वाले हर ग्राहक का मुंह मीठा कराया तथा तिरंगा वितरण किया गया। दिन भर पंप पर आजादी के तराने बजते रहे। इस अवसर पर नरेश सतरावला, गोपाल सेन, नरेन्द्र रावत, विजय मौर्य, एडवोकेट बबिता टांक, बीना अंबानी, अनिल दोशी, मुकेश बुलानिया, ऋषि मेघवाल समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रेलवे के लेखा कार्यालय पर फहराया तिरंगा

73वें स्वतन्त्रता दिवस पर उप मुख्य लेखाधिकारी यातायात लेखा कार्यालय पश्चिम रेल्वे अजमेर परिसर में रिमझिम फुहारों के बीच स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। उप मुख्य लेखाधिकारी डा.स्वाति चुलेट ने सुबह 8 बजे कार्यालय भवन पर तिरंगा फहराया। समस्त कार्मिकों ने सामूहिक राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर सतीश विजयवर्गीय, रमेश गौड ने देशभक्ति गीत सुनाए। अंत में सभी का मुंह मीठा कराया गया। वरिष्ठ अधिकारी आशा शेखावत, पीवी मुरलीधरन, मीना झुरानी, प्रदीप कच्छावा, सलीमुद्दीन खान, जितेन्द्र माथुर, प्रमोद गौड, अनिल उपाध्याय, गोविंद माथुर, शिव राज गौड, ओम प्रकाश गहलोत, विनय गोयल, सोहन सिंह, संत राम मीणा, मोहर सिंह मीणा समेत बडी संख्या में स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण

अजमेर के सभी लायंस क्लब द्वारा सामूहिक रूप से 73वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मानसरोवर स्थित लायंस भवन में सुबह 8 बजे क्लब अध्यक्ष लायन वीके अरोरा, शौर्य की अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा, आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, लायंस क्लब अजमेर के एम के रॉय, लायन पुरषोत्तम असुदानी, लायन अमरनाथ गुप्ता, लायन रामकिशोर गर्ग, सिटी के लायन एस एन नुवाल, पृथ्वीराज के लायन राजेन्द्र गांधी, आस्था के लायन अनिल छाजेड़, अनिल चोरडिया, सहित अनेक लायन साथी मौजूद थे।

इसी तरह वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में 73वां स्वतंत्रता दिवस सुबह 8:30 बजे मनाया गया। शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति कोर कमेटी के सदस्य राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह में समिति के अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नीरज राठी, सतीश विजय, राजेश जैन, आनंद गौड़, मनोज बृन्दानी, सुरेंद्र जैन सहित उद्यान में घूमने आने वाले लोग, क्षेत्रवासी, आमजन शामिल हुए।

अजयमेरु प्रेस क्लब में भी क्लब में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कमल पुट्टी, विजय पराशर, योगेश सारस्वत, राजेन्द्र गांधी, पदमचंद जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर भी सभी लायन साथियो ने सुबह 10.15 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओएल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन राकेश शर्मा, लायन सुनीता शर्मा, लायन विनोद गुप्ता, लायन प्रदीप बंसल, लायन अजय गोयल सहित अन्य मौजूद थे।