Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
74 year old woman given birth to twins in Guntur Andhra Pradesh - Sabguru News
होम Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले 74 वर्षीय महिला ने जुड़वां बच्चियों को दिया जन्म

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले 74 वर्षीय महिला ने जुड़वां बच्चियों को दिया जन्म

0
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले 74 वर्षीय महिला ने जुड़वां बच्चियों को दिया जन्म
74-year-old woman given birth to twins in Guntur district of Andhra Pradesh
74-year-old woman given birth to twins in Guntur district of Andhra Pradesh

गुंटूर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में गुरुवार को 74 वर्षीय महिला ने एक निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म देकर देश में इस उम्र में बच्चों को जन्म देने का नया रिकार्ड बनाया है।

महिला वाई मंगायम्मा ने आईवीएफ (कृत्रिम गर्भाधान) का सहारा लिया था और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में रही तथा उसने सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चियों को जन्म दिया है।

चिकित्सकों के अनुसार मां और दाेनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला के पति 78 वर्षीय वाई राजा राव ने मीडिया को बताया कि उनका विवाह 22 मार्च 1962 को हुआ था और इतने लंबे समय तक वे संतानहीन रहे थे और कई बार उन्हें रिश्तेदारों के ताने भी सुनने पड़ते थे।

संतान नहीं होने के कारण वे अपने घर पर किसी भी रिश्तेदार को नहीं बुला पाते थे और बच्चों के लिए वे हर जगह मंदिरों में मन्नतें मांगते थे।

राव ने बताया कि आखिर में उन्होंने यहां के अहाल्या अस्पताल में चिकित्सकों से सलाह ली और 57 वर्षों बाद बच्चों की किलकारी सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। यह दंपति पूर्वी गोदावरी जिले के द्राक्शाराम्म गांव में रहता है।
अस्पताल के चिकित्सकाें का कहना है कि देश में किसी 74 वर्षीय महिला के जुड़वा बच्चों को जन्म देना अपनी तरह का पहला मामला है।