नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नए अवतार बीएस 6 थार का अनावरण किया है। लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन गोयनका ने इस नई एसयूवी थार को लॉन्च करते हुए कहा कि इस वाहन को लॉन्च कर उनकी कंपनी एक बार फिर से इतिहास को दोहरा रही है। नई थार में महिंद्रा का डीएनए और ऑटोमोटिव हेरीटेज को पूरी तरह से अपनाया गया है। नया वाहन फन, फ्रीडम ओर स्वतंत्रतता का बेजोड़ उदारहण है।
उन्होंने कहा कि नई थार न सिर्फ अपने दिवानों को आकर्षित करेगी बल्कि जो लोग इस वाहन की चाहत रखते हैं उन्हें भी एसयूवी के लुक के साथ लुभाएगा। कंपनी इस वाहन को दो अक्टूबर को लॉन्च करेगी।
थार को बीएस 6 2.0 लीटर एस्टालियोन टीजीडीआई पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर एम हॉक डीजल इंजन से लैस किया गया है। इसमें छह स्पीड टॉरक कंन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्राँसमिशन और छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसको चार फ्रंट फेसिंग सीट और 2 प्लस चार साइड फेसिंग सीट के विकल्प में उतरा गया है। इसमें अत्याधुनिक इंफोटेमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है।