मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को सुरक्षा जांच चौकी के समीप आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 अन्य घायल हो गए।
मेडिकल चैरिटी आमिन एम्बुलेंस के संस्थापक एवं अध्यक्ष अब्दुल कादिर अदन ने हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की और कहा कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर है तथा उन्हें मोगादिशु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सरकारी प्रवक्ता इस्माईल मुख्तार उमर ने कहा कि फिदायिन राजधानी मोगादिशु के बाहर अफगोय रोड पर एक जांच चौकी के समीप जब अधिकारी सड़क से गुजरने वाली कारों की तलाशी ले रहे थे, तभी अचानक एक कार में विस्फोट हो गया।
सरकार और पुलिस ने इस धमाके में 30 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने पहचान उजागर न करने का अनुरोध करते हुए बताया कि हमें अब तक 30 लोगों के मरने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट मिली है।
मोगादिशु के मेयर उमर फिलिश के मुताबिक ज्यादातर घायलों में बनादिर यूनीवर्सिटी के छात्र हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी जिब्रील अदन ने कहा कि मैं एक रिक्शे में था और मैंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैंने काला धुआं उठता हुआ देखा। हमारे सामने रिक्शा में सवार तीनों लोग विस्फोट में मारे गए। लोग घबराकर भागते हुये देखे गए।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि पूर्व में इस तरह के ऐसे हमलों में आतंकवादी संगठन अल शबाब का हाथ रहा है।