Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.52 करोड़ से अधिक हुई - Sabguru News
होम World Asia News विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.52 करोड़ से अधिक हुई

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.52 करोड़ से अधिक हुई

0
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.52 करोड़ से अधिक हुई
8.46 lakh deaths and 2.52 million infected with corona in world
8.46 lakh deaths and 2.52 million infected with corona in world
8.46 lakh deaths and 2.52 million infected with corona in world

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस (covid-19) महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.52 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.46 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,222,709 लोग संक्रमित हुए हैं और 846,395 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 59 लाख को पार कर 5,996,431 पर पहुंच गई है और अब तक 183,066 लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 3,862,311 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 120,828 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 78,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 36,21,245 हो गयी है। वहीं इस दौरान 971 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 64,469 पर पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 27,74,801 हो गई है।

रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 987,470 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,045 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

यहां इस वायरस से अब तक 639,435 लोग संक्रमित हुए हैं और 28,607 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 625,056 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14,028 हो गयी हैं।

कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है और अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 607,904 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 19,363 है। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 595,841 हो गई तथा 64,158 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 439,286 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,011 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोराेना संक्रमण से 409,974 संक्रमित है और 11,244 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना 11वें स्थान पर है और यहां 408,426 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 8,457 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 373,570 लोग संक्रमित है जबकि 21,462 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 336,668 हो गई है और 41,586 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस कोरोना संक्रमण मामलों सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों क संख्या 315,813 हो गई है और अब तक 30,611 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 314,821 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,870 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में बंगलादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां 310,822 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,248 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 295,636 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,294 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 268,546 हो गयी है और 6,326 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 268,218 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,477 लोगों की मौत हुई है।

जर्मनी में अब तक 243,305 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,300 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 231,177 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 6,959 लोगों की मौत हुई है।

बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9894 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9164, इंडोनेशिया 7343, इक्वाडोर में 6555, नीदरलैंड में 6252, स्वीडन में 5821, मिस्र में 5399, बोलीविया में 4966, चीन में 4722, रोमानिया में 3578, फिलिपींस में 3520, ग्वाटेमाला में 2740, यूक्रेन में 2575, स्विट्जरलैंड में 2005, पोलैंड में 2033, पनामा में 1995, पुर्तगाल में 1819, आयरलैंड में 1777 और होंडुरास में 1858 लोगों की मौत हो चुकी है।