Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में कोरोना से 2.65 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 8.73 लाख से अधिक मौत - Sabguru News
होम World Asia News विश्व में कोरोना से 2.65 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 8.73 लाख से अधिक मौत

विश्व में कोरोना से 2.65 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 8.73 लाख से अधिक मौत

0
विश्व में कोरोना से 2.65 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 8.73 लाख से अधिक मौत
8.73 lakh deaths and 2.65 million infected with corona in world
8.73 lakh deaths and 2.65 million infected with corona in world
8.73 lakh deaths and 2.65 million infected with corona in world

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.65 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से 8.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,521,304 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,73,260 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6199998 पर पहुंच गयी है और अब तक 187,750 लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 4091801 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 125502 लोगों की मौत हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86432 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4024179 हो गया। इस दौरान 70072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 3107223 हो गई है तथा 1,089 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 69561 हो गयी है।

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 1011987 पहुंच गई हैं तथा 17,598 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 670145 लोग संक्रमित हुए हैं और 29405 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है और अब छठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 641,574 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 20,618 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 635078 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14678 हो गई हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 623090 हो गई तथा 66,851 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 49989 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29418 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 461882 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9623 है।

चिली में कोरोना से 418469 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 11,494 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 382772 लोग संक्रमित है जबकि 22044 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। यहं इस महामारी से अबतक 347267 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,730 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 344672 हो गई है और 41,626 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 321615 हो गई है तथा 4412 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 319141 मामले सामने आए हैं जबकि 4015 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 297512 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,335 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 276555 हो गयी है और 6,564 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 274644 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,518 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में इराक जर्मनी से आगे निकल गया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 252075 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7359 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 250283 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,327 लोगों की मौत हुई है।

बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9901 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9,190, इंडोनेशिया 7832, इक्वाडोर में 6,674, नीदरलैंड में 6,270, स्वीडन में 5,835, मिस्र में 5,495, बोलीविया में 5,343, चीन में 4,728, रोमानिया में 3812, फिलिपींस में 3737, ग्वाटेमाला में 2,825, यूक्रेन में 2612, पोलैंड में 2100, पनामा में 2063, स्विट्जरलैंड में 2,013, होंडुरास में 1,984, पुर्तगाल में 1,833, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है।