पठानकोट भारतीय वायुसेना अब और भी ज्यादा ताकतवर हो गई है। जी हाँ, अब दुश्मनों के परखच्चे उड़ाने 8 अपाचे हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो गया है। बता दें, अपाचे हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदे गए है। इन्हें फिलहाल पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया गया है। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की मौजूदगी में हुई इंडक्शन सेरेमनी में इन हेलिकॉप्टर को वॉटर केनन सैल्यूट दिया गया।
आपको जानकारी में बता दें, भारत और अमेरिका के बीच सितंबर, 2015 में एक बड़ी डील हुई थी, जिसके तहत 22 हेलिकॉप्टर भारत को मिलने वाले हैं। इससे पहले 27 जुलाई को 4 हेलिकॉप्टर मिल चुके हैं, अब आठ हेलिकॉप्टर मंगलवार को शामिल हुए।
अपाचे हेलिकॉप्टर की खास बात
* इस 60 फुट ऊंचे और 50 फुट चौड़े अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं।
* अपाचे हेलिकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन होते हैं, इस वजह से इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है।
* इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है।
* यह एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल से लैस है।
* अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलिकॉप्टर है।
* मिलीमीटर वेव रडार की मदद से यह हथियारों से लैस दुश्मनों की मौजूदगी का पता लगा सकता है।
* उन्हें लेजर गाइडेड हेलफायर मिसाइल, हाइड्रा-70 एंटी ऑर्मर रॉकेट और 30 मिमी गन से बर्बाद कर सकता है।