![पाकिस्तान में सड़क हादसे में आठ मरे,11 घायल पाकिस्तान में सड़क हादसे में आठ मरे,11 घायल](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/11/8-deaths-and-11-injured-in-road.jpg)
![8 deaths and 11 injured in road accident in Pakistan](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/11/8-deaths-and-11-injured-in-road.jpg)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नाैशेरा जिले में साेमवार को एक वैन गहरी खाई में जा गिरी जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये।
नौशेरा के अतिरिक्त उपायुक्त नूर वली खान ने मीडिया को आज यहां बताया कि एक घुमावदार मोड़ पर वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
इस दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।