अयबक। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत सामंगन में एक कोयला खदान में दम घुटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई।
प्रांतीय परिषद के प्रमुख राज मोहम्मद ने बताया कि हादसा रविवार को देर रात उस समय हुआ, जब दारा-ए-सुफ-ए-बला इलाके में एक कोयला खदान में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया की मृतकों के परिजनों को घटना के बारे सूचित कर दिया गया है। इससे पहले नौ अप्रैल को डारा-ए-सुफ पयान जिले में कोयला खदान के ढहने से छह मजदूरों की मौत हो गई थी।